Mon, 1Agust 2016
भोरे थाना क्षेत्र के तिवारी चकिया निवासी अरूण तिवारी के पुत्र संदीप तिवारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर आने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। रविवार की सुबह सिवान से पोस्टमार्टम के बाद संदीप का शव जैसे ही उपके घर पहुंचा, पूरे परिवार में चिख पुकार मच गई और सब लोगों मायूसी छा गई।
मृत युवक के परिजनों ने रविवार को बताया कि संदीप तिवारी छपरा जिला के भेल्दी में एक नेटवर्किंग कंपनी में काम करते थे। जहां घर लौटने के क्रम में मशरख-मलमलिया मुख्य सड़क पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुसरी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से उनकी शनिवार की शाम मौत हो गई थी। युवक की मौत के संबंध में सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन शव के पोस्टमार्टम के बाद वापस घर लौटे। बताया जाता है कि संदीप तिवारी दो भाई थे। इनके पिता अरूण तिवारी विदेश में नौकरी करते हैं।