Mon, 1Agust 2016
थाना क्षेत्र के गम्हारी पंचायत के पकहां में बाढ़ के पानी में डूबने से पचास वर्षीया सावरियां कुंवर की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण अचानक आक्रोशित हो गए तथा मृत महिला के परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया।
जानकारी के अनुसार पकहां गांव की सांवरिया कुवंर अपने घर के ही पास चापाकल से पानी भरने के लिए गई थी। पानी लेने के क्रम में वह गांव में आई बाढ़ के पानी में डूब गई। दो घंटा तक नाव के सहारे ग्रामीणों द्वारा उसकी खोजबीन की गई। अंतत पकहां के ही कुछ दूरी पर ही उसका शव मिला। महिला का शव मिलने के बाद ग्रामीण अचानक आक्रोशित हो गए तथा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि सीओ से बार बार एनडीआरएफ की टीम व मोटर बोट की व्यवस्था की मांग की जाने की मांग की जा रही थी। लेकिन अब तक न सीओ ने न मोटर वोट उपलब्ध कराया और ना ही एनडीआरएफ की टीम। इसी बीच सांवरियां कुवंर पानी में डूब गई और उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप था कि यहां किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी गई है। जिससे हम लोग अपना जीवन बसर कर सके। मौके पर पहुंची बीडीओ निभा कुमारी, प्रमुख मीना देवी, समाजसेवी प्रदीप राय, जिला परिषद सदस्य विजय बहादुर यादव, स्थानीय मुखिया आशा देवी, पति संजय बैठा, चिउटाहां मुखिया धमेंद्र दास सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचकर लोगों को समझा कर शांत कराया।