Mon, 1Agust 2016
थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय के बंगरा टोला में युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने की घटना में नामजद छपरा जिला के पानापुर थाना के सतजोड़ा पकड़ी गांव की छठिया देवी और काली देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद छठिया देवी अपने मायके अपनी पुत्री काली देवी के साथ भाग गई थी।