Wed, 3Aug 2016
नक्सली हमले में हुई परमेश्वर कुंवर की हत्या के मामले के गवाह तथा मृतक के भाई को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद डरे जयनारायण कुंवर ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के जयनारायण कुंवर ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनके भाई परमेश्वर कुंवर की नक्सली हमले के दौरान गत वर्ष 21 सितम्बर को हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर बैकुंठपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस कांड में पुलिस ने विशुन बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाई की हत्या के मामले में वे गवाह हैं। ऐसे में उनके मोबाइल पर फोन कर आए दिन उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाले लोग उन्हें गवाही देने से रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं। इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद थाने में अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
घटना को हल्के में ले रही पुलिस
नक्सली हमले में मृत व्यक्ति के भाई व कांड के गवाह को धमकी दिए जाने के मामले को पुलिस काफी हल्के में ले रही है। जयनारायण कुंवर को धमकी दिए जाने के मामले में थाने में भादवि की धारा 504 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उधर लगातार फोन पर धमकी व एसएमएस आने के बाद जयनारायण कुंवर तथा उनके परिवार के लोग चिंतित हैं।