Sat, 6Agust 2016
ट्रेन से शराब लाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को भी जीआरपी ने नरकटिया बाजार स्टेशन पर ट्रेन से उतरे एक यात्री को 78 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी प्रभारी बलराम पासवान ने बताया कि नरकटिया बाजार स्टेशन पर ट्रेन से उतर रहा एक यात्री वहां जीआरपी के जवानों को देखकर भागने लगे। यात्री को भागते देख जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि यात्री के पास मौजूद झोला की जांच करने पर उसमें 78 बोतल देशी शराब मिली। जीआरपी ने शराब को जब्त करते हुए यात्री को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया यात्री कुचायकोट थाना क्षेत्र के नंदलाल मठिया गांव के राजदेव सिंह बताया जाता है। जिसे जीआरपी ने शुक्रवार को सोनपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।