St, 6Agust 2016
अपनी सेवा काल में प्रोन्नति की राह देखते देखते सेवानिवृत हो गए 292 शिक्षकों को अब प्रमोशन का लाभ मिलेगा। हालांकि इन सेवानिवृत शिक्षकों में कई ऐसी भी हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। शिक्षा विभाग ने सभी लाभान्वित सेवानिवृत शिक्षकों के नाम को प्रकाशित करते हुए शिक्षा विभाग कार्यालय में सूची लगा दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 292 सेवानिवृत शिक्षकों के नाम प्रकाशित दिया गया है, जिन्हें प्रमोशन का लाभ मिलेगा। हालांकि सूची प्रकाशित होने के बाद भी सैकड़ों सेवानिवृत्त शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोशन का लाभ पाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।