Tue, 24 May 2016
गोपालगंज थाना क्षेत्र के दिघवा घाती टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से अनिता देवी, जुली कुमारी व राजकुमार साह तथा दूसरे पक्ष से शिवनाथ राय, मुन्ना देवी व राजेश कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बैकुंठपुर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।