नगर थाना क्षेत्र के मकुनिया गांव में नहाने के क्रम में नहर में डूबे किशोर का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। मृत किशोर का शव नहर में बहकर मांझा थाना क्षेत्र के जाफर टोला तक पहुंच गया था। नहर में शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी तौकिर अली का पुत्र अरबाज अली दो दिन पूर्व अपने साथियों के साथ मकुनियां गांव के समीप स्थित नहर में नहाने के लिए गया था। जहां अचानक वह नहर में डूब गया। नहर में अरबाज को डूबता देख उसके साथ नहा रहे बच्चे भागकर अपने घर चले गए। इसके बाद किशोर के शव की तलाश का काम प्रारंभ हुआ। दो दिनों तक एनडीआएफ की टीम शव की तलाश में लगी रही। काफी खोजबीन के बाद अरबाज अली का शव मंगलवार को मांझा थाना क्षेत्र के जाफर टोला के समीप नहर से बरामद किया गया। पोस्टमार्टम के बाद मृत किशोर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।