महिला का पैसा लेकर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पीटा

शहर के जादोपुर पथ स्थित सेंटर बैंक के समीप एक महिला से पंद्रह हजार रूपये ठग कर भाग रहे एक ठग को लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
बताया जाता है कि उतर प्रदेश के बलिया जिले के पटखौली गांव निवासी जयराम चौहान अपने गिरोह के सदस्यों के साथ शहर के जादोपुर रोड़ स्थित सेंटर बैंक के पास खड़े थे। इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव निवासी गुड्डी देवी बैंक से पैसा निकालकर बाहर निकली। महिला के बाहर निकलते ही एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने उसे नकली सोने की बिस्कुट देकर उनसे पंद्रह हजार रुपया ठग लिया तथा भागने लगा। इसी बीच महिला को इस बात का अंदाजा लग गया कि उसके हाथ में नकली सोने का बिस्कुट है। महिला ने तत्काल शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तथा आरोपी को पकड़ लिया एवं उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जय राम चौहान ने बताया कि वह पूर्व में जिले के कई जगहों पर लोगों को अपना शिकार बनाया है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry