पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों युवक के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल बरामद किया है। दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी बताए जाते हैं। जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार विजयीपुर थाने की पुलिस मंगलवार को थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग का अभियान चला रही थी। इसी बीच संदिग्ध अवस्था में एक स्कार्पियो गाड़ी पुलिस को आती दिखी। संदेह के आधार पर पुलिस ने जैसे ही स्कार्पियो को रोकने का प्रयास किया, उसमें सवार लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगे। भागने के क्रम में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल बरामद किया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक उतर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटेहरवा थाना क्षेत्र के सहाय गांव के बालेन्दर तिवारी तथा गाड़ी का चालक सदीक अंसारी है। स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।