विदेश से शव पहुंचते ही छितौली में मचा कोहराम

विदेश में नौकरी के लिए गए छितौली गांव के ब्रिज प्रसाद का शव मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया। शव को देखते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में लगे थे। जानकारी के अनुसार छितौली गाँव के रहनेवाले ब्रिज प्रसाद पिछले चार साल से सऊदी अरब में मजदूरी करते थे। वे तीसरी बार विदेश गए थे। परिजनों ने बताया कि सऊदी अरब में ही कंपनी में कार्य करने के दौरान हृदयाघात से उनकी मौत हो गई। करीब एक माह से वे लोग शव को विदेश से घर मंगाने की दिशा में कार्य कर रहे थे। मंगलवार को उनका शव छितौली गांव में पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया। ज्ञातव्य है कि इसी वर्ष नवंबर माह में उनकी बेटी ममता कुमारी की शादी होनी थी। उनके दो पुत्र कृष्णा और मुन्ना है। एक पुत्र की शादी भी हो चुकी है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry