थाना क्षेत्र बालाहाता बजार से मंगलवार को बाइक की चोरी कर ली गई। जानकारी के अनुसार बालाहाता गांव के संजय सिंह अपनी बाइक से सब्जी खरीदने के लिए गांव के समीप स्थित बाजार में गए थे। वे बाइक खड़ी कर सब्जी खरीद रहे थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक की चोरी कर ली। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।