नहर में डूबा किशोर, तलाश में जुटी एनडीआरएफ

नगर थाना क्षेत्र के मकुनिया पुल के समीप रविवार की सुबह नहर में नहाने के दौरान एक किशोर नहर में डूब गया। ग्रामीणों की ओर से घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। तथा नहर में डूबे किशोर की तलाश का कार्य प्रारंभ कर दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को मकुनिया पुल पर गांव के कुछ बच्चे नहाने के लिए गए थे। इसी बीच नहाने के क्रम में एक किशोर नहर के पानी में डूबने लगा। किशोर को डूबता देखकर उसके साथ नहर में नहा रहे बच्चे उसे छोड़कर घर भाग निकले तथा ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। मौके पर जब ग्रामीण पहुंचे तो पुल के समीप किशोर के कपड़ों व चप्पल को देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इस बात की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। पुलिस से सूचना पाकर एनडीआएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा डूबे किशोर की तलाश का कार्य प्रारंभ कर दिया। घंटों तलाश के बाद भी नजर से किशोर के शव को बरामद नहीं किया जा सका। समचार प्रेषण तक शव की तलाश का काम जारी था। नगर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया कि नहर में डूबे किशोर की तलाश जारी है। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry