फुलवरिया थाना क्षेत्र के दलित बस्ती तुरकहां में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को ग्रामीणों के उग्र विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में सीओ रामानंद सागर सहित नौ पुलिस कर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखकर पुलिस कर्मी वहां से जान बचाकर कर भाग निकले। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।
बताया जाता है कि तुरकहां दलित बस्ती में दर्जन भर लोगों ने रास्ते की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर झोपड़ी बना ली है। जिससे रास्ता अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवागमन अवरुद्ध होने से परेशान इस गांव के महंत साह तथा होरी साह ने हाई कोर्ट में अतिक्रमण हटाने के लिए वाद दायर किया था। इस वाद पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट पटना ने प्रशासन को अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया। बताया जाता है कि हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में शनिवार की शाम करीब साढे चार बजे सीओ रामानंद सागर पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने तुरकहां दलित बस्ती पहुंचे। लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही ग्रामीण उग्र हो गए। उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में सीओ सहित नौ पुलिस कर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए सीओ तथा पुलिस कर्मी वहां से जान बचाकर बिना अतिक्रमण हटाए लौट गए। पथराव के बाद इस गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।