पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से कट कर एक यात्री की मौत हो गई । मृत यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है की रविवार की तड़के लगभग साढ़े चार बजे सवारी गाड़ी संख्या 55075 सिवान-गोरखपुर से यात्रा कर रहा एक अज्ञात 25 वर्षीय यात्री जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गिर गया। इस घटना में यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी प्रभारी अरुण देव राय ने बताया की मृत युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।