Mon, 18 Apr 2016
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने पंचायत चुनाव के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक प्रखंड में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश जारी किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर रैम्प, पेयजल, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने वैसे बूथ जहां ये सुविधाएं वर्तमान समय में उपलब्ध नहीं हैं, उसकी सूची सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से तलब किया। उन्होंने सभी प्रखंड में कोषांग का गठन करने के साथ ही प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित करने व इसकी पूर्ण सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में पंचायत चुनाव के मद्देनजर वाहन की जरुरत व उसके विरुद्ध इसकी उपलब्धता आदि की भी विस्तृत समीक्षा की तथा उसका प्रतिवेदन भी देने का निर्देश प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को दिया। बैठक में वज्रगृह एवं मतगणना हाल पर बैरिकेटिंग के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने को कहा। करीब एक घंटे तक चली बैठक के दौरान गश्ती दल दंडाधिकारी का रूट चार्ट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया। बैठक में एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शंभू प्रसाद तथा एसडीओ सदर मृत्युंजय कुमार के अलावा कई पदाधिकारी व बीडीओ मौजूद थे।