Gopalganj News: हरेक पद के लिए अलग रंग का होगा बैलेट

Mon, 18 Apr 2016

त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले बैलेट का रंग पद के हिसाब से अलग-अलग होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने बैलेट के रंग के साथ ही मतपत्र के लिए बकाया सीरीज अंकित करने का निर्देश दिया है। मतपत्र के प्रारूप को लेकर आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भी दिशानिर्देश जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आठ चरण में जिले में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग बैलेट रहेगा। इस बैलेट पर प्रत्याशियों का नाम व चुनाव चिन्ह अलग-अलग रंग से लिखा होगा। यानि मुखिया पद के चुनाव का बैलेट तो सफेद होगा लेकिन उसपर लिखावट हरे रंग से होगी। इसी प्रकार आयोग ने मत पत्र की पहचान के लिए बकायदा सीरीज कोड भी अंकित करने का निर्देश दिया है। ताकि इसकी पहचान आसानी से हो सके। आयोग ने बैलेट पेपर के मुद्रण आदि के कार्य में पूरी तरह से गोपनीयता बरतने का निर्देश जारी किया है।

किस रंग का होगा कौन बैलेट

आयोग के निर्देशों के अनुसार मुखिया पद का बैलेट पेपर सफेद रंग का होगा जिसपर हरे रंग से लिखावट होगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सदस्य का बैलेट सफेद रंग का होगा जिसपर काले रंग से लिखावट होगी। ग्राम कचहरी के सरपंच के बैलेट पर ब्राउन रंग की लिखावट होगी, जबकि पंच का बैलेट पीले रंग का होगा जिसपर काले रंग की लिखावट होगी। इसी प्रकार पंचायत समिति के बैलेट पर नीले रंग की लिखावट तथा जिला परिषद के बैलेट पर लाल रंग से लिखावट होगी। इसके रंग के हिसाब से भी बैलेट की पहचान की जा सकेगी।

Ads:






Ads Enquiry