Sat, 30 Apr 2016
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च में बीएमपी के जवान भी शामिल रहे। थाना परिसर से थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च सेमारी पट्टी, पैकौली बदो, बथुआ बाजार, मिश्र बतरहां, वंशी बतरहां, कोयलादेवा सहित विभिन्न गांवों से होकर गुजरा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर प्रत्याशियों के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।