Gopalganj News: गैस सिलेंडर में रिसाव, जलने से युवती की मौत

Sun, 24 Apr 2016

थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव में शनिवार की रात खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने से एक युवती आग की चपेट में आ गयी। आग से बुरी तरह झुलस गयी इस युवती को इलाज के लिए सदर अस्पातल लगाया गया। इसी बीच युवती की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही युवती की मौत हो गयी। बताया जाता है कि विदेशी टोला गांव निवासी प्रभुजी गुप्ता की 18 वर्षीय पुत्री विभा कुमारी शनिवार की रात रसोई गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी। तभी सिलेंडर से गैस का रिसाव होने से युवती आग की चपेट में आ गयी। आग से गंभीर रुप से झुलसी युवती को इलाज के लिए सदर अस्पातल लगाया गया। इसी बीच युवती की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही युवती की मौत हो गयी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry