Fri, 06 May 2016
शहर हरखुआ रोड़ स्थित डीएवी स्कूल के समीप से गिरफ्तार आरोपी मुन्ना अहमद तथा मोहम्मद सोनू के पास से मिले 32 एटीएम कार्ड धारकों की पहचान करने में जुट गई है। बरामद कार्ड किसके नाम से यह जारी किया गया है इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।
नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी मुन्ना अहमद तथा बरौली थाना क्षेत्र के बेलसड़ गांव निवासी मोहम्मद सोनू की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पास से बरामद किए गए एटीएम कार्ड के धारकों की पहचान का पता लगाया जा रहा है ताकि यह बात सामने आ सके ही बरामद एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से साइबर अपराधियों ने ले लिए थे या फिर कार्ड धारक भी इस गिरोह के लिए काम करते थे। कार्ड धारकों की पहचान के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बरामद कार्ड का रिकार्ड खंगालने में लगी हुई है। बतातें चलें कि साइबर अपराधी गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी से पूर्व भी जिले के विभिन्न जगहों से एटीएम बदल कर रुपये उड़ाने वाले गिरोह कई सदस्यों गिरफ्तार हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी इस गिरोह के मुख्य सरगना तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इस गिरोह के सदस्य नए लड़कों को अपने चुंगल में फंसा कर अब भी अपना जाल फैलाए हुए हैं।