Tue, 26 Apr 2016
जादोपुर थाना क्षेत्र के रजवाही गांव के पंचायत भवन पर सोमवार को विष्णु सुगर मिल की ओर से दियारा विकास गन्ना गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान चीनी मिल की ओर से किसानों को गन्ना उत्पादन करने में हर संभव मदद की बात कहीं गयी।
कार्यक्रम में विष्णु सुगर मिल के गन्ना प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव, गन्ना प्रबंधक धनंजय तिवारी तथा अभयनाथ ओझा ने बताया कि सुगर मिल गन्ना की बेहतर उत्पादन के लिये किसानों की हर संभव मदद करने को तैयार है। दियारा क्षेत्र में किसानों को सही समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दियारा में गोदाम की स्थापना किया जाएगा। साथ ही दियारा मे वर्ष से बंजर पर जमीन को फैक्ट्री के ट्रैक्टर द्वारा केवल डीजल के खर्च पर जुताई की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही क्षेत्रिय कर्मचारी द्वारा दियारा के किसानों की समस्या को सुनने व हर संभव निदान का प्रयास भी किया जाएगा। गोष्ठी में अमरजीत यादव, भुपेंद्र सिंह, उमेश तिवारी, परमानंद यादव, सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।