Tue, 26 Apr 2016
भोरे में पहले चरण के पंचायत चुनाव के दौरान मतदान कार्य में बाधा पहुंचाने तथा मतपत्र लेकर भागने के आरोप में बगहवां मिश्र पंचायत के निवर्तमान मुखिया व्यास सिंह सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। इस घटना को लेकर थाने में इन दोनों के विरुद्ध रविवार को हुये पहले चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र संख्या 221 व 223 पर मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
भोरे प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 221 के पीठासीन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह तथा 223 के पीठासीन पदाधिकारी जगदीश प्रसाद के बयान पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में रविवार को हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय भोपतपुरा के बूथ संख्या 221 व 223 पर निवर्तमान मुखिया व्यास सिंह द्वारा मतदान कर्मी और स्थानीय लोगों से विवाद करने व हंगामा करने का आरोप है। जबकि उनके समर्थक विनय गोड़ पर मतपत्र को लेकर भागने का आरोप है। दर्ज प्राथमिकी में दोनों लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है। इस संबंध में कांड अंकित करने के बाद पुलिस ने व्यास सिंह तथा विनय गोड़ को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।