Gopalganj News: सड़क पर ग्रामीणों ने रोपा धान

Sun, 24 July 2016

उत्तर प्रदेश को इस इलाके से जोड़ने वाले भोरे भेंगारी पथ की बदहाल दशा से आजिज ग्रामीणों का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बगहीं गांव के पास कीचड़ से पटी भोरे -मिश्रौली पथ पर धान रोप कर ग्रामीणों ने अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान बीडीसी सदस्य मनीष मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी किया। ग्रामीणों ने बताया कि भेंगारी से बगहीं बाजार होते हुए मिश्रौली होकर उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली इस सड़क अब चलने लायक नहीं रह गई है। यह सड़क गड्ढों के बीच में गुम हो गई है। बड़े बडे गड्ढे और जलजमाव से इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होने कहा कि भेंगारी से भोरे तक इस सड़क का जीर्णोद्धार होने से यह उम्मीद बंधी थी कि भेंगारी से मिश्रौली तक भी इस सड़क की दशा सुधारी जाएगी। लेकिन निविदा प्रकाशित होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए। उन्होंने बीडीसी सदस्य मनीष मिश्र के बगहीं गांव के समीप सड़क पर पसरे कीचड़ में धान रोप कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। ग्रामीणों ने यह ऐलान भी किया कि अगर शीघ्र की इस सड़क की दशा को सुधारने की पहल नहीं किया गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर चंदन मिश्र, व्यास मिश्र, ठाकुर बीन, विजय बीन, मनोज मिश्र, प्रकाश बीन, सुभाष ठाकुर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry