Fri, 29 July 2016
भोरे प्रखंड मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में स्थित हरिजन छात्रावास सालों से विरान पड़ा हुआ है। इस छात्रावास के निर्माण के बीस साल बीत जाने के बाद भी न तो इसका उद्घाटन किया गया और ना ही किसी छात्र को रहने के लिए इसमें कमरा दिया गया। अब तो इस छात्रावास की दशा काफी बिगड़ गई है।
छात्रावास परिसर भी अतिक्रमण का शिकार हो गया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि बीस साल पहले प्रखंड मुख्यालय में हरिजन छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू हुआ। निर्माण कार्य पूरा होने के कुछ समय बाद छात्रावास से आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय संचालित होने लगा। लेकिन कुछ साल पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का भवन बन जाने के बाद ये कार्यालय में अपने भवन में चले गए। तब से हरिजन छात्रावास विरान पड़ा हुआ है। इस छात्रावास का न तो उद्घाटन किया गया और ना ही किसी छात्र को कमरा आवंटित किया गया। अब तो इस छात्रावास की दशा किसी के रहने लायक भी नहीं रह गई है। इसकी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। छात्रावास की दीवारों के प्लास्टर गिर रहे हैं। छत से बारिश का पानी टपकता है। लोग बताते हैं कि गंदगी के कारण अब इस छात्रावास में प्रवेश करना भी मुश्किल हो गया है।