हीरो एजेंसी लूटकांड में हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध

शहर के बंजारी मोड़ के समीप स्थित श्रीगोपाल (हीरो बाइक) एजेंसी में अंधाधुंध फायरिंग कर 1.11 लाख रुपये लूट कर सनसनी फैला देने वाली घटना पर से पुलिस कभी भी पर्दा उठा सकती है। इसी बीच पुलिस ने इस लूटकांड में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में पुलिस को इस घटना को लेकर कई अहम सुराग मिले हैं। लूटकांड की हर पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने एजेंसी के मालिक राजीव कुमार सिंह तथा एजेंसी के कर्मियों से भी इस घटना को लेकर गहराई से पूछताछ किया।
गुरुवार की दोपहर शहर के बंजारी रोड़ निवासी राजीव कुमार ¨सह उर्फ गप्पू सिंह के बंजारी मोड़ स्थित श्रीगोपाल एजेंसी पर अपराधियों ने धावा बोल दिया था। एजेंसी पर पहुंचने के साथ ही अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।इस फायरिंग में गोली लगने से एजेसी पर बाइक खरीदने आए मीरगंज के कोयलादेव निवासी पिंटू यादव घायल हो गए थे। घायल का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। बताया जाता है कि लूटकांड के बाद एजेंसी मालिक ने 36 लाख रुपये लूट लिए जाने की बात कही थी।लेकिन कांड के 18 घंटे बाद थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने 1.11 लाख की लूट बताया जाता है। इधर, एजेंसी लूटकांड के बाद पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने पुलिस की विशेष टीम गठित कर दिया। सूत्र बताते हैं कि लूटकांड पर पर्दा उठाने में जुटी पुलिस टीम दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस इस लूटकांड के संबंध में कई सुराग मिले हैं। पुलिस को गोली लगने से घायल युवक से पूछताछ के दौरान भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। सूत्रों की मानें तो पुलिस इस लूटकांड का पर्दाफाश करने के करीब पहुंच गई है। पुलिस कभी भी इस लूटकांड पर से पर्दा उठा सकती है।

Ads:






Ads Enquiry