सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा बा•ार स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का शुक्रवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर लैपटाप, मोबाइल तथा नगदी सहित हजारों रुपये की संपत्ति उड़ा लिया। शनिवार की सुबह ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पहुंचे केंद्र के संचालक को इस चोरी की जानकारी हुई। केंद्र के संचालक के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बखरौर गांव निवासी सिकंदर कुमार बिशुनपुरा बाजार में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। शुक्रवार की शाम ये ग्राहक सेवा केंद्र में ताला बंद कर अपने घर चले गए। इस बीच रात में ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर चोरों ने लैपटाप, मोबाइल तथा नगदी सहित हजारों रुपये की संपत्ति चुरा लिया। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पहुंचे केंद्र के संचालक को इस चोरी की जानकारी हुई। केंद्र के संचालक के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।