व्यवसायी को मारपीट कर 1.45 लाख रुपया छीना

मीरगंज नगर के नरइनिया मंदिर के समीप कुछ लोगों ने एक व्यवसायी को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद 1.45 लाख रुपया छीन लिया। इस घटना को लेकर व्यवसायी ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मीरगंज नगर के नरइनिया निवासी संजय श्रीवास्तव की सिमेंट की दुकान है। शनिवार को ये उधार में बेचे गए सिमेंट की कीमत की वसूली करने के लिए दुकानदारों के पास गए थे। वहां से 1.45 लाख रुपया वसूल कर संजय श्रीवास्तव नरइनिया मंदिर के पास स्थित अपनी जमीन पर पहुंचे। इस जमीन पर पहले से ही निर्माण कर चल रहा है। व्यवसायी निर्माण कार्य का जायजा ले रहे थे कि तभी कुछ लोग वहां पहुंच गए तथा उन्हें मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद 1.45 लाख रुपया छीन लिया। इस घटना को लेकर व्यवसायी ने नरइनिया निवासी उदय सोनी, अनिल कुमार तथा सुनिल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


Ads:






Ads Enquiry