रोजगार नियोजन मेले में 242 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

एमएम उर्दू कॉलेज में बुधवार को रोजगार नियोजन मेले का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य नेयाज अहमद ने नियोजन मेला का उद्घाटन किया. मौके पर जिला कौशल विकास के जिला प्रबंधक ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं की जानकारी दी. जिला नियोजन पदाधिकारी भरतजी राम ने बताया कि नियोजन मेले में कुल 13 कंपनियां पहुंची थीं. 889 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा दिया था. कुल 242 अभ्यर्थियों का चयन नौकरी देने के लिए किया गया.

Ads:






Ads Enquiry