गैराज की आड़ में चलता था वाहन खपाने का खेल

Fri, 28Oct 2016

मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में राजद नेता मुमताज अली के गैराज में चोरी के वाहनों को खपाने का खेल चलता था। इस गिरोह के सदस्य वाहनों को चुरा कर यहां लाते थे। जिसका गैराज में पार्ट पुर्जा तथा चेचिस खोल का उसे बेच दिया जाता था। यह गिरोह गोपालगंज, थावे से लेकर सिवान जिले तक सक्रिय था। गैराज से चोरी के दो बोलेरो तथा दो बाइक को बरामद करने के बाद अब पुलिस राजद नेता मुमताज अली तथा इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। चोरी के वाहनों का पार्ट पुर्जा खोल कर बेचने का मामला सामने के जिले से लेकर सिवान जिले के कई आटोमोबाइल दुकानदार भी पुलिस के शक के दायरे में आ गए हैं। पुलिस छापामारी में बरामद वाहन कहां से चुराए गए थे, इसका पता करने में भी जुटी हुई है।
बताया जाता है कि मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी राजद नेता मुमताज अली के घर के पीछे बने इनके गैराज में चोरी के वाहनों का पार्ट पुर्जा अलग किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर बुधवार की रात थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ गैराज में छापामारी कर दो बोलेरो तथा दो बाइक को जब्त कर लिया। बरामद बोलेरो में एक का पार्ट पुर्जा अलग कर दिया गया था। दूसरी बोलेरो में नंबर प्लेट नहीं था और ना ही कोई कागजात मिले। बरामद
दो बाइक भी चोरी की थी। हालांकि छापामारी के दौरान राजद नेता मुमताज अली पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि इस गैंग की नेटवर्क गोपालगंज, थावे व सिवान तक फैला हुआ है। इस गिरोह में आधा दर्जन लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गैराज के आड़ में चोरी के वाहनों को खपाने का धंधा चल रहा था। गोपालगंज के बंजारी, थावे तथा सिवान के कई आटोमोबाइल के दुकानदार भी शक के दायरे में हैं। जिसकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे गैंग का खुलासा कर दिया जाएगा। इधर गैराज से चोरी के वाहन बरामद करने के बाद पुलिस राजद नेता मुमताज अली, उसके चाचा अजीजुल ओहा सहित इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

Ads:






Ads Enquiry