Fri, 26 May 2017 03:02 AM (IST)
थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर सिपाया तथा जलालपुर स्टेशन के बीच करमैनी मुहब्बत गांव के समीप एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन वह बच गया। बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट मे भर्ती कराया।
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह गोरखपुर से पाटलीपुत्र जा रही ट्रेन करमैनी मुहब्बत गांव के पास पहुंची ही थी कि तभी रेलवे लाइन के पास पहले से खड़े एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। लेकिन संयोग से वह ट्रेन के आगे न गिरकर ट्रेन से टकराकर वापस छिटक गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी शिवशंकर प्रसाद बताया जाता है । जीआरपी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।