Wed, 04 May 2016
बैशाख के महीने में गर्मी बढ़ चुकी है। इसी गर्मी के बीच सब्जी की कीमतें भी इतनी अधिक है कि आम लोगों का पसीना छूट रहा है। स्थिति यह है कि बाजार में 40 रुपये से सस्ती कोई भी सब्जी नहीं है। महंगाई के इस दौर में लोगों की थाली से सब्जी गायब होने लगी है और करेला तो करेला, अब तो भिंड़ी का स्वाद भी लोगों को कड़वा लगने लगा है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। हद तो यह कि आलू की कीमतें भी बढ़कर 18 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गयी है। 45 से 50 रुपया किलो बैगन और परवल 40 रुपया किलो के दाम सुन कर ही सब्जी खरीदने मंडी जाने वाले लोगों के होश उड़ जा रहे हैं। इस समय बाजार में करेला 40 से 45 रुपया किलो तो भिंडी 45 से 50 रुपया किलो बिक रही है। हर सब्जी के स्वाद में तीखापन लाने के काम आने वाली मिर्च की कीमत सब्जियों के स्वाद को फीका कर दे रही है। बाजार में हरी मिर्च 60 रुपया किलो तो खीरा की कीमत 40 रुपया किलो तक पहुंच गयी है। सब्जी व्यवसायियों की मानें सब्जियों की कीमत में अभी और उछाल आने के आसार हैं। स्थिति यह है कि एक माह पूर्व 14 रुपये किलो बिकने वाले आलू की कीमत बढ़कर 18 रुपये प्रति किलो हो गयी है।
क्या है सब्जी की कीमत
सब्जी दाम प्रतिकिलो
परवल 40 रुपया
भिंडी 50 रुपया
खीरा 40 रुपया
कद्दू 40 रुपया
करेला 45 रुपया
टमाटर 40 रुपया
हरी मिर्च 60 रुपया
आलू 18 रुपया
प्याज 16 रुपया