Wed, 04 May 2016
विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव में एक मिक्सर मशीन लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर मिक्सर मशीन और मजदूरों को लेकर कहीं से मकान ढलाई करने के बाद लौट रहा था। ट्रैक्टर पर बैठे मुसहर टोली बलिवन राइमल गांव निवासी भोला मुसहर की ट्रैक्टर से दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई।