Gopalganj News: हत्यारे की शिकार युवती की नहीं हुई शिनाख्त

Sat, 09 Apr 2016

गोपालपुर थाना क्षेत्र के चाणी गांव के पास गुरुवार की रात हत्या कर एक युवती का शव पेड़ से लटकाये जाने के मामले में अभी पुलिस अंधेरे में ही हाथ भांज रही है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे की शिकार बनी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि गोपालपुर पुलिस ने जिले के सभी थाने के अलावा सीमापवर्ती तरेया सुजान थाने को भी युवती की फोटो और उसका डिटेल्स शिनाख्त करने के लिए भेजा है। लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लग सकी है। बीते गुरुवार की रात लगभग 25 वर्षीय एक युवती की हत्या करने के बाद उसके निर्वस्त्र शव को गंडक नदी के किनारे पेड़ से टांग दिया गया था। संभावना व्यक्त की जा रही थी कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी है। पोस्टमार्टम के बाद गोपालपुर पुलिस ने अब तक शव को थाने में ही रखा है। ताकि युवती के शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सौंपा जा सके। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी थाने के अलावा सीमापवर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस से भी शिनाख्त के लिए सहयोग मांगा गया है। लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
Ads:






Ads Enquiry