Mon, 11 Apr 2016
उचकागांव प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करने के क्रम में सीओ अशोक शर्मा ने पंचायत चुनाव के चार प्रत्याशियों के विरूद्ध आचार संहिता उल्लंघन का आरोप सही पाते हुए उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।
सीओ अशोक शर्मा ने बताया कि प्रखंड के जमसड़ गांव के सदीक मोहम्मद के घर पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या पंद्रह के प्रत्याशी जीवधन मांझी का पोस्टर चिपकाया गया है। जबकि सरपंच प्रत्याशी झुलन बैठा और अभिमन्यु राम का पोस्टर त्रिलोकपुर गांव के शिव प्रसाद रावत के घर के चिपका हुआ पाया गया। इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र संख्या बारह के प्रत्याशी सुरेंद्र राम का पोस्टर त्रिलोकपुर गांव के रसूल गद्दी के दीवार पर चिपका हुआ था। सीओ द्वारा इसके पूर्व में भी कई प्रत्याशियों के विरूद्ध आचार संहिता की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसके बावजूद भी प्रत्याशियों द्वारा अपना पोस्टर क्षेत्र से नहीं हटाये जाने को गंभीरता से लेते हुए पुन: चार प्रत्याशियों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।