Gopalganj News: फोन पर डीएम से दु‌र्व्यवहार का आरोपी गिरफ्तार

Sun, 10 Apr 2016

जिलाधिकारी राहुल कुमार से फोन पर दु‌र्व्यवहार करने वाले आरोपी को रविवार को पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद युवक को लेकर पुलिस नगर थाना पहुंची। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

बताया जाता है कि बीते छह अप्रैल की रात्रि करीब पौने आठ बजे जिलाधिकारी राहुल कुमार के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात युवक ने फोन कर गाली गलौज तथा दु‌र्व्यवहार किया था। इसके बाद डीएम के निर्देश पर ओएसडी डीपी शाही के बयान पर नगर थाने में अज्ञात युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने मोबाइल नंबर के आधार पर छापामारी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने राजापुर बाजार पर छापामारी कर गांव निवासी सनम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि गलती से जिलाधिकारी के नंबर पर फोन लग गया। हालांकि इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry