Mon, 18 July 2016
शनिवार से बदले मौसम के मिजाज के बीच रविवार की सुबह हुई बारिश के बाद भले ही किसान खुश नजर आ रहे हों, लेकिन प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख बाजारों के लिए बारिश ही मुसीबत बनकर आयी। रविवार को बारिश के बाद प्रखंड के कई बाजारों की स्थिति बेहद खराब हो गई। सबसे खराब स्थिति प्रखंड के सासामुसा बाजार की है। इस बाजार की सभी सड़कों पर जल जमाव का नजारा है। सड़क पर जगह-जगह जल जमाव होने से बारिश का पानी लोगों के दुकानों में प्रवेश करने लगा है। जिससे दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है। सासामुसा बाजार की सोनी गली, स्टेशन के पास के इलाके तथा मुख्य पथ की स्थिति बेहद खराब है। फल मंडी में भी पानी लगने से व्यवसायियों का व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ। सोनी गली में तो जज जमाव के कारण बारिश का पानी लोगों के दुकानों तक में प्रवेश कर गया है। इस बाजार की सभी नालों के जाम होने के कारण बाजार की सूरत और बिगड़ गई है।