Gopalganj News: अल्पावास गृह भेजी गईं गिरफ्तार महिलाएं

Sun, 24 July 2016

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में गुरुवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मामले में कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में पकड़ी गई पांचों महिलाओं को न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया। इसके बाद इन महिलाओं को अल्पवास गृह में भेज दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में मद्य उत्पाद अधिनियम समेत कई धाराएं लगाई गई है। इधर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद होटल संचालक धनंजय सिंह तथा नगर थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी तनवीर को पुलिस ने जेल भेज दिया। इसी बीच जिला प्रशासन के आदेश पर गुरुवार की देर रात होटल राजभोग को पुलिस ने सील कर दिया।

बताते चलें कि गुरुवार को प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में किए गए छापामारी में सासामुसा बाजार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें पांच महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। होटल के कमरे से दस बोतल अंग्रेजी शराब भी पुलिस ने बरामद किया था। इसके अलावा होटल के कमरे से अन्य नशीली चीजें व आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई थी।

Ads:






Ads Enquiry