सांसद आदर्श ग्राम के लोगों ने दर्ज करायी शिकायत

सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित प्रखंड के खैरा आजम गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर बुनियादी सुविधाओं सहित कई समस्याओं से निजात पाने की गुहार लगायी है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तमाम मामलों का त्वरित गति से निबटारा करने की मांग आवेदन में की है।

आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा है कि यह गांव सांसद आदर्श के रूप में चुना गया है। इसके बावजूद भी यहां बुनियादी सुविधाएं पेयजल, शौचालय, नलकूप, सिंचाई, चिकित्सा जैसी सुविधाएं नदारद है। लोगों को दूषित जल पीने को विवश होना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीण कई बीमारियों के शिकार होते हैं। डीएम को लिखित शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों में गांव के शिव कुमार प्रसाद, रमेश सिंह, अरूण राय, धनहीं राम, इंद्रदेव ठाकुर आदि शामिल हैं। हालांकि जिलाधिकारी ने इन आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।

Ads:






Ads Enquiry