कोचिंग को निकली छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

घर से कोचिंग के लिए निकली एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया। शाम तक जब छात्रा घर नहीं लौटी तो उसके परिवार के लिए लोगों ने उसकी खोबबीन शुरु की। उसका सुराग नहीं मिलने पर अपहृत छात्रा के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां टोला गांव की एक मैट्रिक की छात्रा डीएवी हाई स्कूल के समीप स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ने के लिए निकली थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरु की। घंटों तलाश के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर शनिवार को अपहृत लड़की के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। दर्ज प्राथमिकी में उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के उरई निवासी अजय कुमार, विक्की चौहान, कल्लू चौहान तथा प्रमोद कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry