मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शनिवार की सुबह ट्रांसफार्मर सहित पोल टूट कर खेत में गिर गया। जिससे खेत में काम कर रहे किसान बाल बाल बच गए। ट्रांसफार्मर तथा पोल टूट कर गिर जाने से फतेहपुर सहित आसपास के कई गांवों की बिजली सप्लाई भी बाधित हो गयी है। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। बताया जाता है कि फतेहपुर गांव में स्थित एक खेत में कुछ समय पूर्व की पोल और ट्रांसफार्मर लगाया गया था। इसी बीच शनिवार की सुबह किसान खेत में पटवन कर रहे थे। तभी अचानक ट्रांसफार्मर सहित पोल टूट कर गिर गया। जिससे खेत में काम कर रहे किसान बाल बाल बच गए। पोल और ट्रांसफार्मर टूट कर गिर जाने से फतेहपुर सहित आसपास के गांवों की बिजली सप्लाई भी बाधित हो गयी है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव-कुसौंधी पथ को जाम कर दिया। इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी। ग्रामीण ट्रांसफार्मर व पोल लगाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग कर रहे थे।