प्रखंड क्षेत्र के सिवान- सरफरा पथ पर शनिवार को बाइक तथा एक साइकिल के बीच हुई टक्कर में साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पातल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल आने के बाद यहां से भी चिकित्सकों ने घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी सोबराती हवारी साइकिल से बरौली बाजार स्थित अपने चप्पल- जूता की दुकान पर जा रहे थे। इसी बीच सिवान- सरफरा पथ पर एक बाइक से उनकी साइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल सोबराती हवारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल आने के बाद यहां से भी चिकित्सकों ने घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि गोरखपुर जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी।