जमीन उपलब्ध कराएं, बनेगा पावर सबस्टेशन

प्रखंड के जगमलवां गांव में पावर सबस्टेशन निर्माण को लेकर जमीन ढूंढने की कवायद तेज हो गयी है। एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ जगमलवां गांव का शनिवार को दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर पावर सबस्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की अपील ग्रामीणों से की।

इसके पूर्व शनिवार को प्रखंड के जगमलवां पंचायत भवन पर विद्युत पावर सबस्टेशन के लिए भूमि की उपलब्धता को लेकर पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों से पावर सबस्टेशन के लिए जमीन देने की अपील की गयी। अधिकारियों ने पूरे गांव के लोगों को बिजली की सुविधा के लिए मिलजुल कर जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि गांव में पावर सबस्टेशन का निर्माण किया जा सके। इस मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सबस्टेशन के लिए साठ डीसमिल यानी सोलह कट्ठा जमीन की आवश्यकता है। बैठक में ग्रामीणों से सहमति के बाद निर्णय लिया गया कि पंचायत से संबंधित ग्रामीणों की कमेटी बनायी जाय। जो स्थल का चुनाव का पावर सब स्टेशन बनाने को लेकर अपना निर्णय देगी। बैठक में ग्रामीणों के सहयोग से बीस सदस्यीय कमेटी बनायी गयी। बैठक में अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, एसडीओ सदर मृत्युंजय कुमार, सीओ अनिल भूषण, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता परियोजना अमित कुमार, सरपंच अब्दुल रहमान, रामायण साह, शिवनाथ प्रसाद, चांद मोहम्मद, जावेद अख्तर सहित काफी संख्या ग्रामीण शामिल हुए।

Ads:






Ads Enquiry