नगर के वीएम स्कूल का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद करने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी। शनिवार को अभाविप कार्यकर्ताओं की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया।
बैठक में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा सप्ताह के तौर मनाने को लेकर विचार- विमर्श किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्कूल के पुर्ननामकरण को लेकर रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीएम उच्च विद्यालय के नाम स्वामी विवेकानंद मेमोरियल उच्च विद्यालय रखने के लिए जिलाधिकारी से मिलकर मांग की गई थी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक विशाल वैभव ने कहा कि अंग्रेजों से आजदी मिले हुये आज भारत को 68 वर्ष हो गये। इसके बाद भी हम अंग्रेजों की गुणगान कर रहे है। जिससे छुटकारा पाने की जरूरत है। बैठक में कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि वीएम उच्च विद्यालय के नाम स्वामी विवेका नंद मेमोरियल रखने के लिए अभाविप की ओर से अभियान चलाया जाएगा। बैठक में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सन्नी सिंह, राजन तिवारी, मनोहर लाल, नगर मंत्री कौशिक सिंह, धन्नू कुमार पाण्डेय, वैभव भारद्वाज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।