थावे स्थित मां भवानी के भक्त रहषू भगत का भव्य मंदिर बनेगा। जिले के प्रभारी सह सूबे के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री शिवचन्द्र राम मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि थावे स्थिति एतिहासिक दुर्गा मंदिर में दर्शन को आने वाले लोग रहषू की मंदिर में भी पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने कहा कि जब वे मंदिर में पहुंचे तो रहषू मंदिर की दशा बहुत ठीक नही है। उन्होंने कहा कि रहषू मंदिर को भव्य बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थावे पथ पर मुख्य पथ पर भव्य द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा यंत्र है जिससे गरीब लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में एक बड़े स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। यह स्टेडियम मानक के अनुसार होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में खेल पदाधिकारी का पद रिक्त है। तमाम रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली की जाएगी। प्रेस वार्ता में राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, जदयू जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, इम्तेयाज अली भुट्टो, प्रमोद पटेल, अरविंद कुमार पप्पु, राधेश्याम सहनी, दिवाकर यादव, अभय पाण्डेय, पिंटू पाण्डेय, म. कासीम, अमरेंद्र कुमार बारी, कंचन प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।