आज के दौर में दिनोंदिन महंगी हो रही शिक्षा प्रणाली में हर कदम पर धन की जरुरत है। उच्च शिक्षा के लिए लाखों रुपये की दरकार होती है। लेकिन लाखों की संख्या में ऐसे भी परिवार हैं, जो छात्र व छात्राओं को धन के अभाव में उच्च शिक्षा नहीं दिला पाते। इसी समस्या से निबटने के लिए सरकार ने एजुकेशन लोन की व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत छात्रों को उनकी शिक्षा में आने वाले खर्च के हिसाब से बैंक शिक्षा ऋण उपलब्ध कराते हैं। लेकिन बैंकों की मनमर्जी ऐसी कि ऋण नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं का उच्च शिक्षा पाने का सपना टूटने लगा है।
इस जिले में शिक्षा ऋण पाना आसान नहीं है। कुछ बैंकों ने इस दिशा में काफी काम किया है। लेकिन जिले में स्थित 20 बैंकों की विभिन्न शाखाओं में से अधिकांश ने एजुकेशन लोन देने में कोताही बरती है। धन के अभाव में मेघावी छात्र बैंकों में एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। आंकड़े गवाह हैं कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरे जिले में केवल 188 छात्र-छात्राओं को ही एजुकेशन लोन मिला है। जबकि पूरे वर्ष में 651 आवेदन एजुकेशन लोन के लिए पड़े हैं। अभिभावक भी बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में बाधक बने एजुकेशन लोन की वर्तमान स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। अभिभावकों की मानें तो बैंकों में फैले दलालों के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। हालांकि बैंक किसी भी लोन में दलालों की भूमिका को सिरे से नकार देते हैं।
एजुकेशन लोन का लक्ष्य
एजुकेशन लोन देने के लिए वैसे तो बैंकों को कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है। लेकिन प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही इस संबंध में जिला प्रशासन ने सभी बैंकों को पत्र के द्वारा निर्देशित किया है कि हरेक अभ्यर्थी को शिक्षा ऋण उपलब्ध कराए।
लंबित हैं सैकड़ों आवेदन
भले ही प्रशासन ने बैंकों को शत प्रतिशत एजुकेशन लोन देने का निर्देश दिया हो। बावजूद इसके विभिन्न बैंकों में सैकड़ों आवेदन शिक्षा ऋण के लिए लंबित पड़े हुए हैं। हद तो यह कि जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी आये कई आवेदनों पर अब तक बैंकों ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
बैंकों में आये आवेदन व ऋण की स्थिति
बैंक आवेदन ऋण
सेंट्रल बैंक 207 28
स्टेट बैंक 137 30 केनारा बैंक 68 10
इलाहाबाद बैंक 13 08
पंजाब नेशनल बैंक 35 16
यूनियन बैंक 09 04
बैंक आफ इंडिया 76 20
बैंक आफ बड़ौदा 09 03
ओवरसीज बैंक 06 02
ग्रामीण बैंक 92 47
आईडीबीआई बैंक 07 03
ओरिएंटल बैंक 03 09
यूनाइटेड बैंक 10 05
विजया बैंक 02 01