गणतंत्र दिवस पर मंगलवार की शाम नगर के अंबेडकर भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने कई रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन उपस्थित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बिहार विकास विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना गीत से हुई। इसके बाद कार्यक्रमों का जो दौर शुरु हुआ वह कार्यक्रम के समापन तक जारी रहा। इस मौके पर देश भक्ति गीत से लेकर, समूह गीत व समूह नृत्य की भी प्रस्तुति की गयी।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत के बाद केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा अमिषा व उनके साथियों की प्रस्तुति मुख्य अतिथि आपका.. की लोगों ने जमकर सराहना की। अभिरुची संस्था की शिवानी व शिखा की प्रस्तुति 'ए मेरे वतन के लोगों ..' की लोगों ने जमकर सराहना की। रामरतन शाही हाई स्कूल की छात्रा खुशी व साथी की प्रस्तुति 'मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन..' नामक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसी प्रकार डांस एकेडमी के अभिषेक पाण्डेय व उनके साथियों ने 'जय हो, जय हो..' प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी। सलोनी व उनके साथियों की प्रस्तुति 'जहां डाल-डाल पर..' के लिए लोगों ने जमकर तालियां बजायी। कार्यक्रम में उत्तरार्ध में बिहार विकास विद्यालय की परिधि व उसे साथियों की प्रस्तुति 'भारत माता अइसन धरती कहीं न पइब.. ' को भी जमकर सराहना मिली। रात के नौ बजे तक चले इस कार्यक्रम के दौरान एसएस बालिका हाई स्कूल की छात्राओं की प्रस्तुति हम इंडिया वाले.., जेडीएस पब्लिक स्कूल के छात्रों की प्रस्तुति ऐसा देश है मेरा.. आदि की जमकर सराहना की गयी। कार्यक्रम के समापन के समय उप विकास आयुक्त जिउत सिंह ने ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर एसडीओ मृत्युंजय कुमार, जिला स्थापना के प्रभारी पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी व भारी संख्या में श्रोता मौजूद थे।