गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मंगलवार को कई भव्य झांकियां प्रस्तुत की गई। कई विभागों की निकली झांकियां लोगों के आकर्षण के केन्द्र में रहीं। झांकियों को निकाले जाने के बाद मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ही झांकियों को पुरस्कृत किया गया।
नगर के मिंज स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से भव्य झांकियां प्रस्तुत की गयी। पेश की गई कई झांकियों में से कृषि विभाग की समेकित कृषि प्रणाली की झांकी की लोगों ने जमकर सराहना की। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन की झांकी की भी लोगों ने जमकर सराहना की। इसी प्रकार महिला हेल्पलाइन की झांकी महिलाओं के उत्पीड़न, पुलिस विभाग की झांकी, सदर अस्पताल की झांकी भी आकर्षण में रही। मुख्य समारोह के दौरान पेश की गयी कुल 17 झांकियां विभिन्न विषयों पर झांकी निकाली गयी। इसके अलावा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, साक्षर भारत कार्यक्रम, जिला स्वास्थ्य समिति, स्वच्छ भारत अभियान एवं आत्मा द्वारा प्रस्तुत झांकियों की भी लोगों ने जमकर सराहना की।