विजयीपुर के फरुसहां गांव में मंगलवार की रात आग लग जाने से चार झोपड़ी जल कर राख हो गयी। इस दौरान आग की चपेट में आने से आधा दर्जन बकरी भी जलने से मर गयी। बताया जाता है कि मंगलवार की रात फरुसहां गांव निवासी अपने अपने घरों में सोये हुए थे। इस बीच अलाव के ढेर से निकली चिंगारी से एक आवासीय झोपड़ी में आग लग गयी। आग की लपटें देख ग्रामीण आग पर बुझाने में जुट गए। लेकिन ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक चार झोपड़ी तथा उसके रखे गए अनाज, कपड़ा सहित सभी सामान जल कर राख हो गए। इस अगलगी में आधा दर्जन बकरी जलने से मर गयी। जिनकी झोपड़ी जली है उनमें गोरारी गोड़, जय गोविंद गोड़, प्रेम गोड़ तथा सैनुल्लाह अंसारी की शामिल हैं। ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना प्रखंड कार्यालय को दे दी है। हालांकि बुधवार की दोपहर तक नुकसान का जायजा लेने प्रखंड कार्यालय के कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे थे।