फैंसी क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश विजयी

गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को प्रशासन व जनता एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में प्रशासन एकादश की टीम ने जनता एकादश को हराया। इसे पूर्व प्रशासन एकादश के कप्तान डीपी शाही ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्रशासन एकादश ने दस ओवर में 128 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में खेलने उतरी जनता एकादश की टीम दस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी। इस प्रकार प्रशासन एकादश की टीम दस रन से विजयी रही। इस फैंसी क्रिकेट मैच के दौरान कई वरीय अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry