कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित नगीना राय इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस के मौके पर अग्रणी बैंक द्वारा वित्तिय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कालेज के बच्चों को बैंकिंग सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसके बाद अग्रणी बैंक के प्रबंधक द्वारा कालेज को खेल कूद का सामान उपलब्ध कराया।
इसके पूर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित नगीना राय इंटर कालेज में अग्रणी बैंक द्वारा वित्तिय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर को संबोधित करते हुए अग्रणी बैंक के प्रबंधक पीके अग्रवाल ने कहा कि सरकार कई योजनाएं चला रही है। आज के दौर में बच्चों को बैंकिंग सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना जरुरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में आज बैंक अपनी ओर से हर संभव मदद कर रहा है। इसके साथ ही उन्होने बैंकिंग सेवा से जुड़ी अन्य जानकारी भी शिविर में मौजूद बच्चों व शिक्षकों को दी। साथ ही अग्रणी बैंक के प्रबंधक ने कालेज को खेल कूद से जुड़ी सामग्री भी भेंट की। इस मौके पर वित्तिय साक्षरता केंद्र के प्रभारी रविंद्र द्विवेदी, आरसेटी निदेशक जयराम शाही व कुचायकोट शाखा के शाखा प्रबंधक आशिष कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।